बीकानेर में तीन हुक्काबार पर पुलिस ने मारी रेड, मचा हडक़म्प

Police raided three hookah bars in Bikaner, created a stir
Spread the love

बीकानेर। जिले में नशे पर लगाम कसने के लिए बीकानेर पुलिस ने अभियान के तहत् लगातार कार्रवाई की है। यह कार्रवाई कोटगेट, गंगाशहर व जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना ने डीएसटी के साथ मिलकर की है। हुक्काबार से हुक्के, पाइप, पैकेट व कई प्रकार के फ्लेवर बरामद किए है। कोटगेट पुलिस ने मॉर्डन मार्केट स्थित मॉर्डन कैफे में दबिश देकर 11 हुक्का, 21 पाइप, डेढ़ पैकेट खुला फ्लेवर बरामद किया। यहां से पुरानी गिन्नाणी निवासी दीपक तंवर को गिरफ्तार किया। जेएनवीसी पुलिस ने जलसा कैफे में की, यहां से नौ हुक्के, 17 हुक्का पाइप, सात प्लास्टिक डिब्बे हुक्क फ्लेवर,12 छोटी डिब्बी तम्बाकू फ्लेवर बरामद किया। यहां से रथखाना कॉलोनी निवासी राहुल सिंधी को गिरफ्तार किया। तीसरी कार्रवाई गंगाशहर पुलिस ने कबिला रेस्टोरेंट में की। पुलिस ने यहां से चार हुक्का, सात हुक्का फ्लेवर तम्बाकू पैकेट, तीन खुले फ्लेवर के पैकेट बरामद किए गए। पुलिस ने सावंतसर निवासी संजय बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.