अधिवक्ता गोवर्धन सिंह के घर पहुंची पुलिस, ली तलाशी

Police reached the house of advocate Govardhan Singh, searched
Spread the love

बीकानेर। पिस्तौल की नोक पर पांच लाख रुपए की मांग करने के मामले में जयपुर पुलिस ने आज बीकानेर के सर्वोदय बस्ती क्षेत्र स्थित अधिवक्ता गोवर्धन सिंह के मकान पर छानबीन की। इस दौरान एसीपी क्राइम ब्रांच चिरंजीलाल की अगुवाई में पहुंची यह टीम अधिवक्ता गोवर्धन सिंह को भी जयपुर से पुलिस अपने साथ लाई थी। करीब तीन घंटे चले इस तलाशी अभियान में जयपुर टीम के साथ सीओ सिटी दीपचंद, नयाशहर थानाधिकारी गोविन्द सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान शामिल रहे। यहां छानबीन के बाद पुलिस की टीम ने उनके रिश्तेदार के मकान पर भी तलाशी ली। तलाशी के समय मकान के बाहर पुलिस का जाब्ता लगाया गया। घर में आने जाने पर भी पाबंदी लगा रखी थी। अनुसंधान अधिकारी राजेश गौतम ने बताया कि जयपुर के विधायक पुरी थाने मेंं एक परिवादी ने अधिवक्ता गोवर्धन सिंह के खिलाफ पिस्तौल की नोक पर पांच लाख रूपये मांगने का मामला दर्ज करवाया था। जिसकी जांच के लिये पुलिस की स्पेशल टीम ने बीकानेर में उनके आवास व रिश्तेदार के यहां छापेमारी कर तलाशी ली।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.