


बीकानेर। बीकानेर के कोटगेट पर आज सुबह प्रदर्शन कर रहे हिंदू जागरण मंच के जेठानंद व्यास सहित अन्य युवाओं को पुलिस ने डिटेन किया था। दोपहर तक प्रदर्शनकारियों का जत्था कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच जेठानंद व्यास सहित अन्य युवाओं को छोडऩे की मांग करने लगे। शाम होते होते हिंदू जागरण मंच के जेठानंद व्यास सहित सभी प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने छोड़ दिया है। पुलिस द्वारा छोडऩे के बाद जेठानंद व्यास अपने समर्थकों के बीच कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे है।