


बीकानेर। धन्नाराम के घर पिछले दिनों भांजे की पत्नी बनकर आई महिला द्वारा 90 लाख की चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस महिला के साथ तीन जनों को गिरफ्तार किया है। महिला की पहचान कोटड़ी जिला बीकानेर निवासी अंजली के रूप में हुई है। जबकि गिरफ्तार उसके साथी रोंटावाली लालगढ़ जाटान बलवन्त सिंह, सुरेंद्र कुमार व रायसिंहनगर श्रीगंगानगर निवासी विकास कुमार है। अंजली धन्नाराम की दूर की रिश्तेदार है। उसे पता था कि धन्नाराम के कोई संतान नहीं है और अकेले रहते हैं। इसलिए दूर के रिश्ते में भांजे की पत्नी बनकर घर पहुंच गई और वारदात को अंजाम दे दिया।
ये है पूरा मामला
30 जुलाई को बज्जू थाना क्षेत्र के भलुरी गांव में धन्नाराम आचार्य के घर एक युवती धनाराम के भांजे किशनाराम की पत्नी बनकर घर पहुंची और धनाराम व उनकी पत्नी संतोष दोनों को विश्वास में ले लिया। रात्रि में युवती ने नींद की गोलियां देकर दोनों को बेहोश कर दिया और तीन युवकों को बुलाकर संतोष के पहने हुए लाखों के गहने उतार ले भागे। जो करीब 50 लाख के थे। साथ ही 35 लाख रूपए नकद भी ले उड़े। पुलिस ने साइबर टीम की मदद से इस चोरी का पर्दाफाश किया।
इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, फिर रची साजिश
पुलिस के मुताबिक, अंजली ने ही वारदात की योजना बनाई थी। अंजली और विकास की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई। विकास पर गंगानगर क्षेत्र में पूर्व में 5-6 मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें एक मुकदमे में शिनाख्ती परेड का वीडियो अंजली को मिला, जिससे उसने विकास के बारे में पूरी जानकारी जुटाई। विकास के चोरी के तरीके से वह प्रभावित हुई और दोनों ने मिलकर यह साजिश रची। अंजली का ससुराल रायसिंहनगर है। वह बीकानेर के व्यास कॉलोनी में रहकर थानेदार परीक्षा की तैयारी कर रही थी। चोरी की योजना में वकास ने अपने दो दोस्तों का सहयोग लिया।