


बीकानेर। एक सप्ताह पूर्व जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में अपने घर के बाहर टहल रही महिला के गले से सोने की चेन पार करने के मामले में पुलिस ने दो जनों को राउंड अप किया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों ने वारदात करना भी कबूल लिया है। पकड़े गये युवकों की पहचान राहुल सचदेवा व चाहत कुमार के रूप में हुई है। बता दें कि रश्मि पत्नी प्रवीण शर्मा अपने घर के बाहर बीते गुरुवार को टहल रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आये बदमाश उसके गले से सोने की चेन तोड़ फरार हो गये थे। यह सारी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। उसी के आधार पर पुलिस ने दो जनों को राउंडअप किया है। फिलहाल पुलिस ने अभी तक राउंड अप युवकों का खुलासा नहीं किया है। पुलिस को इनसे और भी कई वारदातों के खुलने की उम्मीद है।