


बीकानेर। बुधवार देर रात एनएच-52 पर उंटवालिया चौराहा के पास नाकाबंदी के दौरान एक कंटेनर से 62 कार्टन हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के जब्त कर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई चूरू जिले के रतननगर थाना पुलिस ने की है। नाकाबंदी के दौरान उंटवालिया चौराहा के पास सामने से आ रहे कंटेनर को रूकवाकर तलाशी ली गई। कंटेनर के कैबिन के पीछे एक बॉक्स बना रखा था, जिसमें तस्कर ने 62 कार्टन हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब छीपा रखी थी। पुलिस ने अवैध शराब को जब्त कर ली। पुलिस ने शराब तस्करी करने वाले आरोपी चित्तौडग़ढ़ के मुरोली निवासी कैलाशचंद माली (28) को गिरफ्तार कर लिया।