क्रिकेट बुकी को पुलिस ने दबोचा,मोबाइल-सट्टेलाइन की पेटी जब्त

Drug traffickers no longer well, read news
Spread the love

बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने रविवार रात को कस्बे में चल रही एक ओर क्रिकेट बुकी की धरपकड़ की है। प्रशिक्षु आरपीएस जरनैल सिंह की अगुवाई में की गई कार्यवाही में ने बिग्गाबास में वार्ड 15 में हनुमानजी मंदिर के पास कमलकिशोर बलदेवा द्वारा क्रिकेट बुकी चलाने की सूचना पर रविवार रात को उनके घर पर दबिश दी गयी। ओर मौके से कमल किशोर को हैदराबाद-दिल्ली के बीच हो रहे आईपीएल मैच पर सौदेबाजी करते हुए पकड़ा गया। आरोपी के पास से 11 मोबाइल, सट्टेलाइन की पेटी जब्त किया गया है। इस दौरान आरोपी के मोबाइल से लाखों का हिसाब किताब भी मिला है। आरोपी के पास अन्य मैचों का हिसाब एक लेपटॉप में होने और वह लैपटॉप उसके भाई किशन गोपाल द्वारा उपयोग में लेने की जानकारी मिली है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply