


बीकानेर। राजस्थान के झुंझुनूं जिले में प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज की है। जिससे कई कार्यकर्ताओं को चोटे भी आई है वहीं कहीं कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इसके बाद पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी बुलाया गया है। जानकारी के मुताबिक आज शहर की मोरारका कॉलेज की समस्याओं के समाधान के लिए एनएसयूआई के पूर्व जिला महासचिव राहुल जाखड़ ने अधिकार रैली का आयोजन किया था। यह रैली मोरारका कॉलेज से शुरू होकर कलक्ट्रेट तक पहुंची। पहले छात्रों ने कलक्टर को मौके पर बुलाने की मांग की, लेकिन प्रशासन द्वारा मना किए जाने पर राहुल जाखड़ अपने साथियों के साथ कलक्ट्रेट के गेट पर चढ गए और गेट तोडक़र अंदर घुसने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने छात्रों पर लाठियां बरसा दी।