


बीकानेर। बीकानेर जिले में पॉलिटेक्निक कॉलेज के चारों ओर नगर विकास न्यास द्वारा किए जा रहे साइकिल टै्रक निर्माण कार्य में आज एक नया मोड़ आया। इस निर्माण को लेकर कॉलेज के चारों ओर लगे पेड़ों की कटाई पर आमजन विरोध में सड़कों पर उतर आए है। ऐसा ही आज देखने में आया जब कि भाजपा के शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में लोगों ने पॉलिटेक्निक कॉलेज मार्ग पर वाहनों को बेतरतीब खड़ा कर मार्ग अवरूद्ध करते हुए विरोध जताया गया। इस दौरान पेड़ों को काटे जाने के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि बार-बार नगर विकास न्यास को अवगत कराने के बावजूद मंगलवार को इन पेड़ों की कटाई की जा रही थी।