


बीकानेर। बीकानेर में पूनरासर श्रीहनुमानजी का तीन दिवसीय मेला कल से शुरू हो जाएगा। 21 से 23 सितम्बर तक पूनरासर में भरे जाने वाले मेले को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाने के साथ ही श्रीहनुमानजी की मूर्ति को विशेष रूप से श्रृंगार किया गया है। दूसरी ओर पूनरासर मेले को लेकर पदयात्रियों की रवानगी शुरू हो गई है। आज भी बड़ी संख्या में पदयात्री संघ बाबै के दरबार में धोक लगाने के लिए रवाना होंगे। उधर पदयात्रियों की सेवा को लेकर जयपुर रोड पर नौरंगदेसर तक और नौरंगदेसर से पूनरासर तक जगह-जगह सेवा शिविर में संस्थाएं अपनी सेवाएं दे रही है। बता दें कि बीकानेर समेत राजस्थान व देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूनरासर पहुंचकर बाबै के दरबार में धोक लगाकर अपनी आस्था को और भी प्रगाढ़ करते है।