






बीकानेर। बीकानेर में आज जामा मस्जिद क्षेत्र से रिपोर्ट हुई पॉजीटिव महिला की मृत्यु हो गई हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.मीणा ने पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक लक्षण मिलने पर इस महिला का सेम्पल लिया गया था, आज शाम दूसरे सेम्पल की रिपोर्ट पॉजीटिव आई और कुछ देर बाद ही महिला ने दम तोड़ दिया। इस महिला का पिछले कुछ दिनों से पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा था। इस तरह अब तक कोरोना से हुई मृत्यु का आंकड़ा छह हो गया है।