


बीकानेर। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि अभी आई रिपोर्ट में27 पॉजिटिव केस सामने आए है। यह पॉजिटिव पूगल रोड, नत्थूसर गेट हर्षोलाई तलाई, काजरी मंजिल गली नंबर 7, पाबू बारी, विश्वकर्मा गेट, गोगागेट लाल गुफा, पंडित जी घी वालों के पास केईएम रोड, शंकुतला भवन के पास रानीबाजार, कांता खतूरिया कॉलोनी, ऋषभ भवन के पास रानी बाजार, तातेड़ भवन रानी बाजार, लक्की मॉडल स्कूल के पास, उदयरामसर, सोनगिरी कुआं, ललाणी व्यासों का चौक, पुराना पॉवर हाऊस, विनोभा बस्ती, रामपुरा गली नंबर 6, सुभाषपुरा, नगर निगम के पीछे से है।