


बीकानेर। बीकानेर अखंड आध्यात्मिक अलौकिक दिव्य संगठन के वृक्षारोपण कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास के कर कमलों द्वारा हुआ। इस अवसर पर संगठन के संस्थापक और संरक्षक जय सिंह चौहान ने बताया कि 10 मई 2024 को बीकानेर के 537 वें स्थापना दिवस और अक्षय तृतीया पर सघन वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें विधायक जेठा नंद व्यास छायादार वृक्ष लगाकर कार्यक्रम प्रारंभ करेंगे। कार्यक्रम में अनेक सघन छायादार वृक्ष पीपल, बरगद, शीशम खेजड़ी ,निम इत्यादि विभिन्न प्रकार के वृक्ष लगाकर पूरे एरिया को ऑक्सीजन प्लांट के रूप में विकसित किया जाएगा।पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में इस संस्था के सदस्य त्रिलोक सिंह चौहान , अशोक पारीक, मीडिया प्रभारी राजेश आचार्य, मुकुंद खंडेलवाल, फारुख हुसैन इतियादी सदस्यों ने भाग लिया।