घर में चल रही थी विवाह की तैयारियां, इस घटना से छा गया मातम

Preparations for marriage were going on in the house, weeds engulfed this incident
Spread the love

बीकानेर। सूडसर रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्रल के पास शुक्रवार देर शाम टे्रन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ट्रेन की चपेट आने वाले युवक की पहचान देराजसर निवासी प्रभुराम (26) के रूप में हुई है। प्रभुराम का एक महीने बाद ही विवाह होने वाला था। घर वाले विवाह का सामान खरीदने में जुटे हुए थे। तैयारियां अंतिम चरण में चल रही थी कि अचानक उसकी मौत से घर में मातम पसर गया है। एसएचओ मनोज कुमार ने बताया बीकानेर से हिसार जाने वाली ट्रेन जो कि शाम को सवा सात बजे सूडसर पहुंचती है, की चपेट आने से एक जनें की मोत हो गई। यह हादसा सूडसर स्टेशन से दूर 413/ 7 व 413/8 के बीच में हुआ। इसके बाद मौके से दूर सूडसर फाटक पर करीब 35 मिनट ट्रेन रूकी रही।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply