


बीकानेर। संभाग के हनुमानगढ़ जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने कार्रवाई करते हुए प्रधानाचार्य को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक स्वामी विवेकानन्द एलिमेंट्री टीचर्स एज्यूकेशन में एसीबी ने कार्रवाई को अंजाम दिया। प्रधानाचार्य डॉ प्रीतम सिंह को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि इस राशि को इंटरशिप के लिए मांगी गई। एसीबी की ओर से सत्यापन करने के बाद ट्रैप की कार्रवाई की गई।