


बीकानेर। जिले में पिछले कुछ समय से चाहे कोरोना के आंकड़े भले ही कम हो गए हो लेकिन मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक मामला आज सामने आया है जिसमें उप कारागृह नोहर में कैद बंदी की कोरोना संक्रमित होने के बाद आज सुबह पीबीएम अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केन्द्रीय कारागृह बीकानेर से लीला प्रजापत ने रिपोर्ट में बताया कि विजयनगर निवासी 32 वर्षीय राजेन्द्र उर्फ काला पुत्र मलकीत सिंह कम्बोज जो विभिन्न मामलों में उप कारागृह नोहर में विचाराधीन था। जिसकी राजकीय चिकित्सालय नोहर में गत 27 मई को कोरोना जांच करवाई जिसमें वह संक्रमित पाया गया। इस पर उसे अन्य बंदियों से अलग कर उपचार शुरू किया गया लेकिन 29 मई को इसकी तबीयत बिगडऩे पर नोहर के अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद बंदी पहले हनुमानगढ़ फिर 31 मई को पीबीएम अस्पताल में उपचार के लिए रैफर किया गया। जिसकी शनिवार 6.30 बजे उपचार के दौरान मौत हो गई। इस पर पुलिस ने मृग रिपोर्ट दर्ज कर उप कारागृह नोहर को ई-मेल के जरिये अवगत करा दिया है।