पीटीईटी में आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च तक बढ़ाई

PTET application deadline extended to 25 March
Spread the love

बीकानेर। सम्भाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय द्वारा आयोजित पीटीईटी में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च तक बढ़ा दी गयी है। प्राचार्य एवं समन्वयक डॉ.जी.पी.सिंह ने बताया कि चार वर्षीय बीएबीएड एवं बी.एससी.बी.एड तथा दो वर्षीय बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 25 मार्च तक बढ़ा दी गयी है। डॉ. सिंह ने बताया कि चार वर्षीय बीएबीएड एव ंबी.एससी.बी.एड. करने वाले विद्यार्थी इस कोर्स के पश्चात एम.ए., एम.एससी. तथा एम.एड. भी कर सकते हैं। उन्होनें बताया कि आज दिनांक तक लगभग साढ़े चार लाख अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं। उल्लेखनीय है कि परीक्षा 16 मई को आयोजित की जावेगी। डॉ. सिंह ने बताया कि वर्तमान परिस्थितयों में अधिकाधिक विद्यार्थियों को आवेदन का अवसर प्रदान करने हेतु ही अंतिम तिथि बढ़ाई गई है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply