


बीकानेर। बीकानेर संभाग के चूरू जिले में पंजाब के चर्चित हत्याकांड मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के तार जुडऩे का अंदेशा है। इसको लेकर पंजाब से पुलिस की एक टीम सरदारशहर आई हुई है। टीम तहसील के एक गांव सवाई डेलाना पहुंची, लेकिन वहां से खाली हाथ लौटी हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस हत्याकांड में जिस बोलेरो को बरामद किया है। वह रतनगढ़ के किसी व्यक्ति की थी। पंजाब पुलिस ने उससे पूछताछ की है। जिस पर उसने बताया कि वह इस बोलेरो को सरदारशहर के एक युवक को बेच चुका है। पुलिस अब उस युवक की तलाश कर रही है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि बोलेरो कब कब किसे बेची गई और अभी उसका मालिक कौन है। हाल फिलहाल जो जानकारी सामने आई है। वह यह है कि गाड़ी का आरसी होल्डर राजलदेसर रतनगढ़ का रहने वाला है। इधर, इस पूरे मामले में दिनभर सरदारशहर थाने में अत्याधुनिक हथियारबंद पुलिस जवान तैनात रहे और अधिकारी पूरे मामले पर नजर रखे रहे। पुलिस के अधिकारियों ने इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार किया। गौरतलब है कि शुभदीप सिंह सिद्धू (28) उर्फ सिद्धू मूसेवाला की रविवार को पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हमले के समय वह महिंद्रा थार जीप से यात्रा कर रहे थे। पंजाब पुलिस ने शनिवार को 424 लोगों की सुरक्षा वापस ले ली थी या घटा दी थी। उन लोगों में मूसेवाला भी शामिल थे। मूसेवाला की सुरक्षा में शुरुआत में पंजाब पुलिस के चार कमांडो तैनात थे हालांकि, बाद में सुरक्षा घेरे में कटौती करते हुए दो कमांडो को हटा लिया गया था।