


बीकानेर। बीकानेर में पुलिस ऑपरेशन साइबर क्लीन के तहत् लगातार सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। इस दौरान यदि किसी भी प्रकार की आपतिजनक फोटो, पोस्ट या फिर हथियारों की फोटो डाली गई मिलती है तो इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारियां की जा रही है। ऐसे में गुरूवार को जिले के जसरासर पुलिस ने बादनूं निवासी सुशील आचार्य को गिरफ्तार किया है। सुशील आचार्य ने सोशल मीडिया पर हथियारों से सबंधित पोस्ट डाली गई थी।