भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ पधारे बीकानेर

Spread the love

बीकानेर। हमारा संविधान हमारा सम्मान अभियान की शुरुआत करने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डॉक्टर डी वाई चंद्रचूड़ शनिवार को सुबह 9:30 बजे बीकानेर पहुंचे बीकानेर में आयोजित समारोह में देश के 500 आकांक्षी ब्लॉकों में न्याय सहायक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सहायक कानून मंत्रालय की ओर से जन सेवा जनता के द्वारा कार्यक्रम के अंतर्गत आकांक्षी ब्लॉकों और जिलो में घर-घर कानूनी सेवाओं और समाधानों की जानकारी पहुंचाने के कार्यक्रमों के लोकार्पण हुए महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ। इस अभियान की शुरुआत के समारोह में मुख्य अतिथि सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ के साथ कार्यक्रम के अध्यक्षता केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने की मंत्री मेघवाल कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली से पधारे थे इसी के साथ समारोह में चीफ जस्टिस आफ राजस्थान मनिंदर मोहन श्रीवास्तव और राजस्थान सरकार के कानून मंत्री जोगाराम उनके साथ विश्वविद्यालय के कुलपति मनोज दीक्षित अतिथि के रूप में मौजूद थे। सबसे पहले डॉक्टर चंद्रचूड़ और कानून मंत्री मेघवाल ने रिमोट का बटन दबाकर अभियान का आगाज किया कार्यक्रम के जिला मजिस्ट्रेट देवेंद्र शर्मा समेत अन्य माननीय न्यायिक अधिकारी और जिले भर के अधिवक्ता समारोह में शामिल हुए।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.