


बीकानेर। संभाग के श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर कस्बे में शनिवार देर रात मामूली विवाद के दौरान 52 वर्षीय व्यक्ति की हत्या हो गई। घटना इंदिरा रसोई में खाना पैक कराने के दौरान हुए विवाद के बाद हुई। जानकारी के अनुसार वार्ड उन्नीस का श्रमिक मानसिंह उर्फ माना शनिवार रात खाना लेेने के लिए बस स्टैंड स्थित इंदिरा रसोई पर गया हुआ था। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति से उसका विवाद हो गया। मानसिंह वहां से खाना पैक करवाकर लौट आया लेकिन इसी दौरान आरोपी भी पांच-सात युवकों को लेकर मानसिंह के घर पहुंच गया और उससे मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान मानसिंह गंभीर घायल हो गया। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर थानाधिकारी सतवीर मीणा के निर्देशन में पुलिस दल मौके पर पहुंचा। मृतक के परिजनों ने देर रात कस्बे के सरकारी अस्पताल में हंगामा कर दिया तथा धरना लगा दिया। वे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। देर रात करीब बारह बजे तक पुलिस परिजनों से समझाइश करने में जुटी थी। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।