जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती थी महारानी पद्मा कुमारी

Queen Padma Kumari was ready to help the needy
Spread the love

बीकानेर। महारानी पद्मा कुमारी के निधन पर बीकानेर पंजाबी महासभा की ओर से रानीबाजार कार्यालय में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें महारानी पद्मा कुमारी की फोटो प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित की। इस दौरान महासभा के अध्यक्ष नरेश चुग ने महारानी पद्मा कुमारी के प्रति शोक प्रकट करते हुए कहा कि उनके असमय देवलोक गमन हो जाने की ह्दय विदारक खबर को जिसने भी सुना वह स्तब्ध रह गया। महारानी के ह्दय में करूणा निवास करती थी वे हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए रहती थी। उन्होंने अपना जीवन समाज सेवा व मानवीय सेवाओं के लिए समर्पित किया। महासचिव सुभाष भोला ने कहा कि इस समय समस्त शहरवासी उन्हें स्मरण करते हुए गहरे दुख का अनुभव कर रहे है। उनके निधन से राजपरिवार व बीकानेर रियासत को अपूर्णीय क्षति हुई है। इस दौरान महासभा के नरेश खत्री, किशन चावला, सतीश मुटरेजा, केशव रहेजा आदि पदाधिकारियों ने महारानी पद्मा कुमारी के जीवनकाल पर प्रकाश डालते हुए अपने-अपने विचार रखें।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply