


बीकानेर। भिंड (मध्यप्रदेश) में आयोजित सीबीएसई जोनल वेस्ट जोन स्कूली तीरंदाजी प्रतियोगिता में बीकानेर की राधिका ने स्वर्ण पदक हासिल किया। कोच मुकेश सुथार व राम स्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश के भिंड में 13 से 16 अक्टूबर के बीच सीबीएसई जोनल वेस्ट जोन स्कूली तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें बीकानेर के सादुल क्लब तीरंदाजी अकादमी की राधिका कंवर ने 50 व 30 मीटर में स्वर्ण पदक हासिल किया। बता दें कि इस प्रतियोगिता के दौरान राधिका ने कुल 3 पदक हासिल किए है। इस उपलब्धि पर सादुल क्लब के अध्यक्ष हनुमान सिंह, तेज अरोड़ा, अजयसिंह भटनागर व सचिव राजेंद्र स्वामी ने राधिका को पदक के साथ-साथ अग्रिम राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में चयन होने पर बधाइयाँ दी।