


बीकानेर। सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर पर हुए हमले से क्षत्रिय समाज में भारी आक्रोश है। जिसके चलते आज भाजपा व क्षत्रिय समाज के लोगों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कलक्टरी में विरोध प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष करण प्रताप सिंह ने बताया कि सैनिक बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर पर दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित शाहपुरा बोर्ड पर जानलेवा हमला करने वाले किसानों व असामाजिक तत्वों पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है।