राहुल गांधी के जन्मदिवस मास्क व सेनेटाइजर वितरित

Rahul Gandhi's birthday mask and sanitizer distributed
Spread the love

बीकानेर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग बीकानेर की ओर से जिला अध्यक्ष हसन अली गौरी के नेत्त्व में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय नेता युवाओं के हृदय सम्राट राहुल गांधी जी का सेटेलाईट अस्पताल बीकानेर में मास्क व सेनेटाईजर वितरण कर जन्मदिन माना गया है। जिला अध्यक्ष हसल अली गौरी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण तंवर के निर्देशानुसार पर राहुल गांधी जी के जन्मदिन पर जिले में स्थित सेटेलाईट अस्पताल में कार्यरत करोना योद्धा डॉक्टर्स एवं नर्सिंग स्टाफ, सफाई कर्मचारी आदि को मास्क, सेनेटाईजर का वितरण कर राष्ट्रीय नेता का जन्मदिन बनाया गया है। कोरोना माहमारी के बचाव के लिए वहां आये मरीजो व परिजनो को जानकारी दी गई जिसमे सोसल डिस्टेससिंग के बारे मे गम्भरीता से बताया। सोसल डिस्टेसींग व मास्क लगाना तथा हर 20 मिनट मे हाथ धोना, सेनटाईजर करना ही बचाव है। इस दौरान जिला अध्यक्ष हसन अली गौरी, रिजवान खान खन्ना, सिकन्द राठोड, इस्माईल खिलजी, सैयद महमुद अली, मकबुल खान, अरसद अली आदि मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply