बीकानेर के राहुल व्यास को गूगल से बड़ी उपलब्धि

Rahul Vyas of Bikaner is a big achievement from Google
Spread the love

बीकानेर। वर्तमान में बढ़ रहे तकनीकी युग के साथ शहर के युवा भी पीछे नही रह रहे है। बीकानेर के कीकाणी व्यास चौक निवासी राहुल व्यास को गूगल और आई. ए. बी. यूरोप द्वारा प्रमाणित डिजीटल मार्केटर का दर्जा डिजीटल प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया। व्यास ने बताया कि गूगल द्वारा ऑनलाइन आयोजित होने वाली परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किये प्राप्त किये। साथ ही व्यास पहले से गूगल द्वारा आयोजिय गूगल माय बिजनेस, गेट ए बिजनेस ऑनलाइन जैसे कोर्सेज में प्रमाणित हो चुके है। गूगल के डिजिटल मार्केटर बनने पर राहुल को परिवार जनों एवं दोस्तो ने शुभकामाएं दी। इस मौके पर राहुल ने कहा कि इस सफलता का श्रेय मैं अपने अभिभावकों एवं गुरुजनों को देता हूं। उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य युवाओं के स्किल को विकसित कर विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाते हुवे स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है तथा आगामी दिनों में तीन चरणों में नि:शुल्क ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से डिजिटल मार्केटिंग, फोटो एडिटिंग, वर्डप्रेस, वेब डेवेलपमेंट आदि के गुर युवाओं को नि:शुल्क सिखाएं जाएंगे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply