


बीकानेर। बीकानेर रेल मण्डल के हनुमानगढ़ -सादुलपुर रेल मार्ग पर तहसील भादरा स्टेशन एवं अनूप शहर स्टेशन के मध्य स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 65 पर रोड अंडर ब्रिज निर्माण के कारण शुक्रवार दिनांक 10.11.2023 को निम्न ट्रेनों को री शेड्यूल किया गया है-
1. गाड़ी संख्या 04763 सादुलपुर- श्रीगंगानगर पैसेंजर सादुलपुर से 2 घंटे देरी से रवाना होगी।
2. गाड़ी संख्या 04773 श्रीगंगानगर -सूरतगढ़ पैसेंजर श्रीगंगानगर स्टेशन से 1 घंटे की देरी से रवाना होगी।