


बीकानेर। बीकानेर में बीकानेर-फलौदी रेल मार्ग के बीच ट्रेन की चपेट में आने से एक रेलवे कार्मिक की मौत हो गई। मृतक सत्यवीर सिंह बताया जाता है। जो कि रेलवे में ट्रैकमैन के पद पर कार्यरत था। मिली जानकारी के मुताबिक गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र में इन्दों का बाला गांव के निकट ट्रेन की चपेट में आने से इसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है।