रेल कर्मचारियों ने दिया ईमानदारी का परिचय, यात्री भूल गया था आभूषणों से भरा बैग

Railway employees showed honesty, the passenger had forgotten the bag full of ornaments
Spread the love

बीकानेर। करण घरू निवासी बीकानेर नाम का एक यात्री ट्रेन संख्या-04790, बीकानेर-रेवाड़ी यात्री गाड़ी से अपनी पत्नी के साथ नापासर में एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान जल्दबाजी में वे अपना 4,50,000 रुपये मूल्य के आभूषणों से भरा बैग ट्रेन में ही भूल गए। नापासर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय। उसी ट्रेन में चेकिंग कर रहे बीकानेर के एसीजेएम दस्ते के आरपीएफ कांस्टेबल चेलदान और टीटीई राजीव जोशी को इसकी जानकारी दी गई। दोनों ने ट्रेन में बैग की तलाशी ली और बैग को दूसरी ट्रेन से नापासर स्टेशन लाया गया। नापासर स्टेशन पर बैग मालिक करण घरू को बुलाया गया और उन्हे बेग सौंप दिया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.