रेलवे ने दिया रेल यात्रियों को बड़ा तोहफा… पढ़े पूरी खबर

Rail traffic affected due to lockdown in West Bengal on 5 August
Spread the love

बीकानेर। लॉकडाउन में लम्बे अंतराल के बाद अब रेलवे ने यात्रियों को रियायत देते हुए 01 जून से ट्रेने शुरू करने का फैसला कर लिया है। इसको लेकर आज से टे्रनों की बुकिंग भी शुरू कर दी गई। जिससे लोगों ने आगामी समय में सफर करने के लिए बुकिंग भी करवाई है। इन ट्रेनों के नियमों में भी काफी बदलाव किया गया है। सबसे बड़ा बदलाव ये है कि इनमें जनरल कोच में भी सफर करने के लिए रिजर्वेशन की जरूरत होगी। बिना कन्फर्म टिकट जनरल कोच में यात्री यात्रा नहीं कर सकेंगे।
टे्रनों के क्या होंगे नियम?
1. 200 ट्रेनों के लिए सिर्फ आइआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन ई-टिकटिंग की सुविधा होगी। इन ट्रेनों के आरक्षण के लिए किसी भी रेलवे स्टेशन पर आरक्षण काउंटर नहीं खुलेगा, जिस मार्ग से उक्त स्पेशल ट्रेन गुजरेगी उस मार्ग का आरक्षण काउंटर ही खोला जाएगा, जिसमें केवल पास धारकों /वाउचर्स पर ही आरक्षण किया जाएगा तथा अन्य कार्यालयी कार्यों के लिए आरक्षण काउंटर खोला जाएगा। आइआरसीटीसी/रेलवे के एजेंट भी इन ट्रेनों के लिए टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। सिर्फ रेलवे की वेबसाइट से ही टिकट की बुकिंग की जा सकेगी।
2. अग्रिम आरक्षण की अवधि अधिकतम 30 दिन होगी। यानी यात्री इन 200 ट्रेनों के लिए टिकट की बुकिंग यात्रा के दिन से 30 दिन पहले या 30 दिन के भीतर करा सकेंगे। जैसे 30 जून की यात्रा के लिए यात्री 1 जून से 30 जून तक टिकट करवा सकते हैं।
3. आरएसी और वेटिंग टिकट मौजूदा नियमों के अनुसार ही दिया जाएगा, हालांकि वेटिंग टिकट वाले व्यक्ति को ट्रेन में चढऩे की अनुमति नहीं दी जाएगी। बता दें कि वर्तमान नियमों के मुताबिक एसी 1 में 20, एसी 2 में 50, एसी 3 में 100 और स्लिपर कोच में 200 वेटिंग टिकट बुक किया जा सकता है।
4. यात्रा के दौरान किसी भी यात्री को कोई अनारक्षित (यूटीएस) टिकट जारी नहीं किया जाएगा और न ही कोई अन्य टिकट जारी किया जाएगा। यानी टिकट चेक करने वाले अधिकारी को यात्रा के दौरान टिकट देने का अधिकार नहीं होगा।
5. इन ट्रेनों में कोई भी तत्काल और प्रीमियम तत्काल बुकिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी।
6. पहले चार्ट को ट्रेन के चलने के समय से कम से कम 4 घंटे पहले तैयार किया जाएगा और दूसरे चार्ट को निर्धारित प्रस्थान समय से कम से कम 2 घंटे पहले तैयार किया जाएगा। अभी तक दूसरा चार्ट 30 मिनट पहले तैयार किया जाता था। पहले और दूसरे चार्ट की तैयारी के बीच केवल ऑनलाइन टिकट बुकिंग की अनुमति होगी।
7. सभी यात्रियों की अनिवार्य रूप से मेडिकल जांच की जाएगी और केवल पूर्ण रूप से स्वस्थ्य यात्रियों को ही ट्रेन में प्रवेश करने और यात्रा करने की अनुमति होगी।
8. केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने की अनुमति होगी।
9. सभी यात्रियों को प्रवेश के दौरान और यात्रा के दौरान फेस कवर/मास्क पहनना अनिवार्य होगा। अपने गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने के बाद यात्रियों को स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना होगा जो वहां के राज्य/केंद्रशासित प्रदेश द्वारा बनाए गए हैं।
10. स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा के लिए यात्री कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचेंगे। बीमार लोगों को यात्रा की अनुमति नहीं होगी. यात्री स्टेशन और ट्रेनों दोनों पर सामाजिक दूरी का ख्याल रखेंगे।
क्या हैं कोटा से जुड़े नए नियम?
नियमित ट्रेनों की तरह इन ट्रेनों में सभी प्रकार के कोटे में टिकट बुकिंग की अनुमति दी जाएगी। कोटे से आरक्षण के लिए सीमित संख्या में आरक्षण टिकट काउंटर खोले जाएंगे। हालांकि, इन काउंटरों के माध्यम से सामान्य टिकट की बुकिंग नहीं की जा सकती। सभी यात्रियों को आरोग्यक सेतु एप को डाउनलोड करना अनिवार्य होगा।
ट्रेनों में क्या मिलेंगी रियायतें?
इन विशेष ट्रेनों में दिव्यांगजनों को केवल चार श्रेणियों में रियायत होगी और रोगी यात्रियों को 11 श्रेणियों में रियायत होगी। साथ ही टिकट को कैंसिल करने पर सामान्य ट्रेनों की तरह ही नियम, 2015 लागू होगा। किसी भी प्रकार के भोजन का पैसा किराया में शामिल नहीं किया जाएगा। खाने के लिए प्री-पेड बुकिंग की सुविधा दी जाएगी। यात्रियों को अपना खाना और पानी ले जाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। यात्रियों को लिनेन, कंबल व पर्दे उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे। यात्री को स्वयं प्रबंध करना होगा। यात्री कृपया कम से कम सामान लेकर ही यात्रा करे। रेलवे स्टेशनों पर सभी स्टॉल खोल दिए जाएंगे। फूड प्लाजा और रिफ्रेशमेंट रूम आदि के मामले में, पकाए गए सामानों को यात्री ले सकेंगे लेकिन उन्हें वहां बैठकर खाने की इजाजत नहीं होगी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply