


बीकानेर। मौसम विभाग ने प्रदेश के करीब 23 जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसमें पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में कहीं तेज और कहीं धीमी बारिश देखने को मिल सकती है। बता दें राजस्थान में अब तक करीब 90 प्रतिशत तक ज्यादा बारिश हो चुकी है जो कि मानसून के लिहाज से देशभर में सबसे ज्यादा बारिश है. मौसम विभाग के अनुसार अब तक प्रदेश में करीब 307 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया, जिनमें जयपुर, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, अजमेर, भरतपुर, बांसवाड़ा, भतरपुर, टोंक, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, पाली, बूंदी, दौसा, नागौर, अलवर, सीकर और झुंझुनूं जैसे जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है। इन जिलों में कहीं तेज और कहीं धीमी बारिश देखने को मिल सकती है।