बारिश बनी एक परिवार के लिए काल, मकान की दीवार ढहने से दो सगे भाईयों की मौत

Spread the love

अलर्ट भारत समाचार, बीकानेर। मानसून की बारिश बीकानेर के छत्तरगढ़ इलाके में एक परिवार के लिए काल बन गई। बारिश के दौरान अचानक एक मकान की दीवार ढह गई जिससे दो सगे भाईयों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक छत्तरगढ़ के 12 एसटीएम में छोटूराम का परिवार टप्पूसिंह राजपूत के खेत में मजदूरी करता है। उसके पांच बेटे और एक बेटी घर के अंदर ही सो रहे थे। एक तरफ दस वर्षीय राकेश और आठ वर्षीय अनिल सो रहे थे, जबकि कुछ फीट दूरी पर ही दूसरे भाई-बहन व माता-पिता सो रहे थे। देर रात बारिश शुरू हुई जो सुबह तक रिमझिम चलती रही। इस बीच करीब पांच बजे कच्ची छत्त दीवार के एक हिस्से के साथ गिर गई। ये दीवार पक्की थी, जो दोनों भाईयों पर आ गिरी। पास ही सो रहे मां-बाप और भाई कुछ कर पाते इससे पहले ही भारी भरकम दीवार सिर पर गिरने से मौत हो चुकी थी। हाहाकार मचा तो आसपास की ढाणी से भी लोग पहुंचे और इन दोनों बच्चों को उठाकर अस्पताल की ओर भागे। वहां इन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में छत्तरगढ़ पुलिस को सूचना दी गई, जहां से थानाधिकारी जयकुमार भादू मौके पर पहुंचे। फिलहाल बच्चों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.