राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश, जानें अगले 2 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

Winds change in the state, now winter will increase
Spread the love

बीकानेर। पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते बीते 24 घंटे में राजस्थान के अनेक इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गयी। मौसम विभाग ने आगामी दो दिन अनेक जिलों में कोहरा छाये रहने का अनुमान व्यक्त किया है। मौसम केंद्र जयपुर ने कहा कि बीते 24 घंटे में राज्य में कई जगह हल्की बारिश हुई है। बांसवाड़ा, कोटा, सीकर, झुंझुनू, गंगानगर, हनुमानगढ़ व जोधपुर में अनेक जगह पर बूंदाबांदी दर्ज की गयी। विभाग के मुताबिक, जहां तक न्यूनतम तापमान का सवाल है तो गंगानगर में यह सबसे कम 8.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 9.3 डिग्री, चुरू में 9.6 डिग्री, बीकानेर में 10.3 डिग्री, पिलानी में 10.5 डिग्री व फलौदी में 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग के अनुसार, अगले दो दिन अजमेर, अलवर, सीकर, झुंझुनू, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, करौली, गंगानगर, हनुमानगढ, नागौर, बीकानेर व चुरू जिलों में कहीं-कहीं पर घना कोहरा छाने का अनुमान है।
दो डिग्री तक तापमान कम रहने का अनुमान है
वहीं, विशेषज्ञों ने इससे पहले ही अलर्ट कर दिया था कि इस बार भी लोग कड़कड़ाती ठंड के लिए तैयार हो जाएं। पिछले साल 12 दिसंबर से तापमान तेजी से गिरने के साथ ही हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ी थी और यह सिलसिला 31 दिसंबर तक चलता रहा था। दिल्ली मौसम विभाग के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव कहते हैं कि इस बार पिछले साल से भी ज्यादा ठंड पडऩे की संभावना है। इस बार बर्फबारी सामान्य से कुछ ज्यादा हुई है, जिसका असर अब पडऩे वाली सर्दी पर देखने को मिलेगा। इस बार अन्य वर्षों के मुकाबले एक से दो डिग्री तक तापमान कम रहने का अनुमान है।
बीकानेर में रविवार को सुबह देर तक बादल छाए रहे। इस दौरान चली ठंडी हवाओं के कारण ठंडक बढ़ी और लोगों को ठिठुरा दिया। रविवार सुबह हल्का कोहरा रहा और सुबह नौ बजे तक बादल छाए रहे। इस दौरान चली सर्द हवाओं के कारण सड़कें सूनी सूनी नजर आई और लोग घरों में ही दुबके रहे। सुबह सूरज के दर्शन भी देरी से ही हुए। चाय की थडिय़ों व चायपट्टी की कचौड़ी पकौडी की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी गई। सुबह नौ बजे करीब सूरज की हल्की किरणें नजर आई। इसके बाद लोगों ने घरों से निकलना शुरू किया और सड़कों पर भी चहल पहल देखी गई।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply