






बीकानेर। प्रदेश में फिर से कोरोना संक्रमितों का बढ़ता ग्राफ देखकर राज्य सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। इसके चलते फिर से प्रदेश की सभी सीमाओं को लॉक कर दिया है। अब प्रदेश के बाहर आने-जाने के अनुमति लेनी ही पड़ेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया है। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए फिर से राज्य सरकार ने प्रदेश की सभी सीमाएं एक बार फिर से सील दिया है। ऐसे में राजस्थान से बाहर जाने व जाने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी।