रामदेवरा मेले को लेकर राजस्थान पुलिस चाकचौबन्द, इतने जवान होंगे तैनात

Rajasthan Police is tight-lipped about Ramdevra fair, so many soldiers will be deployed
Spread the love

बीकानेर। प्रतिवर्ष भादवा माह में भरे जाने वाले रामदेवरा मेले को लेकर राजस्थान पुलिस ने कमर कस ली है। बीकानेर, हनुमानगढ़, पोकरण, जोधपुर आदि में अनेक मेलों का आयोजन होगा। भादवा मेले का विधिवत शुभारंभ 17 सितम्बर से होगा, लेकिन मेले से पहले श्रद्धालुओं की आवक को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने व्यवस्थाएं अभी से शुरू कर दी है। यहां भीड़ को देखते हुए जोधपुर रेंज आईजी जयनारायण शेर और जैसलमेर एसपी विकास सांगवान ने 31 अगस्त से पहले ही जाब्ता तैनात करने के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार आई रिजर्व फोर्स के 50 जवान, हाडी रानी बटालियन के 65, होमगार्ड के 100, पाली रेंज के 75 और जैसलमेर पुलिस के 301 के करीब जवान रामदेवरा में ड्यूटी संभालेंगे। जैसलमेर एसपी विकास सांगवान ने भादवा मेले के दौरान पुलिस को पूर्ण रूप से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.