


बीकानेर। राजस्थान पुलिस भर्ती के दूसरे चरण के दौरान आज डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में शारीरिक दक्षता एवं मापतौल की प्रक्रिया चल रही है। जिसमें लगभग 370 महिला व पुरुष अभ्यर्थी पहुंचे। पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि आज राजस्थान पुलिस में सामान्य कांस्टेबल व ड्राईवर पद को लेकर भर्ती प्रक्रिया का दूसरा चरण शुरू हुआ है। इसके तहत् अगले चार दिनों तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी। जिसमें बीकानेर संभाग के चारों जिलों के अभ्यर्थियों की अलग-अलग जिलेवार प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। पुलिस महारीक्षक ने बताया कि इस दौरान लगभग 370 महिला व पुरुष अभ्यर्थी पहुंचे है। जिनके शारीरिक मापदण्ड व मापतौल के बाद चयन के लिए अगली प्रक्रिया आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान कोराना गाइडलाइन की पालना करते हुए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है।