


जयपुर। प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होता ही जा रहा है। प्रदेश में पिछले 12 घंटे में 48 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें सर्वाधिक 17 पॉजिटिव नागौर में सामने आए है। इसके अलावा कोटा में 10, झुंझुनूं में 6, झालावाड़ में 4, जयपुर में 5, धौलपुर में 2, भीलवड़ा में 1, भरतपुर में 1, बांसवाड़ा में 1 और अजमेर में 1 संक्रमित मरीज सामने आया है। ऐसे में अब प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6542 पहुंच गई है। वहीं कोटा और जयपुर में एक-एक पॉजिटव ने भी दम तोड़ दिया है। ऐसे में प्रदेश में मृतकों की संख्या भी बढ़कर 155 पहुंच गई है।