राजीव गांधी शहरी-ग्रामीण ओलंपिक खेल : जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 1 सितंबर से, 2 हजार 661 खिलाड़ी लेंगे भाग

Rajiv Gandhi Urban-Rural Olympic Games: District level competitions from September 1, 2 thousand 661 players will participate
Spread the love

बीकानेर। राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण ओलंपिक खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 1 से 6 सितंबर तक आयोजित होंगी। इस दौरान 9 खेलों की स्पर्धाओं में 2 हजार 661 खिलाड़ी भाग लेंगे। इसके लिए 369 टीमों का गठन किया गया है। इसकी पूर्व तैयारियों के लिए मंगलवार को जिला परिषद में बैठक हुई। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने बताया कि जिला स्तर पर खोखो, रस्साकस्सी, शूटिंग बॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबाल, एथलेटिक्स, कबड्डी, बास्केटबॉल और फुटबॉल की स्पर्धाएं होंगी। इसके लिए राजकीय डॉ. करणी सिंह स्टेडियम, सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल, राजकीय महारानी स्कूल और वेटरनरी विश्वविद्यालय के खेल मैदान का चयन किया गया। इन मुकाबलों में शहरी क्षेत्र की 282 टीमों में 1 हजार 643 तथा ग्रामीण क्षेत्रों की 187 टीमों में 1 हजार 18 खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि खेलों के सफल आयोजन के लिए जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार विभिन्न अधिकारियों को अलग अलग दायित्व दिए गए हैं। सभी अधिकारी समय रहते तैयारियां सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की ढिलाई नहीं हो। उन्होंने उद्घाटन और समापन समारोह के दौरान टेंट, वीडियोग्राफी, फ्लेगशिप योजनाओं के प्रचार, साफ सफाई, बैरिकेडिंग, मिनट टू मिनट कार्यक्रम, निमंत्रण पत्र, विजेता टीमों के लिए पुरस्कार, खेल मैदानों में आवश्यक तैयारी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खिलाडय़िों के लिए परिवहन व्यवस्था सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस दौरान लोक कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी जाएगी। खेलों के लिए जिला परिषद स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा। बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी, नगर निगम उपायुक्त सुभाष चौधरी, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य, जिला खेल अधिकारी श्रवण भांभू, पर्यटन अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह, पवन शर्मा, जिला परिषद की सहायक अभियंता मनीष पूनिया, आराधना शर्मा आदि मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.