


बीकानेर। पिछले दिनों गाड़ी से कुचलकर दो भाइयों की हत्या करने के मामले में गुरुवार को राजपुरोहित समाज के लोग कलक्ट्रेट पर लामबंद हुए। राजपुरोहित समाज का कहना था कि अभी तक इस मामले में सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए है। इसको लेकर उद्वेलित व आक्रोशित राजपुरोहित समाज के लोगों ने कलक्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आगे विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना लगाया। समाज ने संदेह जताया है कि कहीं न कहीं पुलिस दबाव में है। समाज के लोगों की मांग है कि पुलिस बिना किसी दबाव में रहते हुए इस मामले के सभी दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें। बता दें कि पिछले दिनों आपसी रंजिश के चलते मनोज व शिव की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई। जबकि एक सात साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।