


बीकानेर। श्री शिव प्रताप बजाज महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में राखी मेकिंग प्रतियोगिता तथा कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राखी मेकिंग प्रतियोगिता प्रभारी श्रीमती शैलजा बिश्नोई ने बताया कि विद्यार्थियों ने रेशमी धागे, लेस, शीप, मोतियों तथा आर्टिफिशियल सामान का उपयोग करते हुए विभिन्न प्रकार की आकर्षक राखियां बनाई। वरिष्ठ वर्ग में रागिनी प्रथम तथा इकरा व खुशबू द्वितीय कौशल्या प्रजापत व गायत्री कंवर तृतीय रही। कनिष्ठ वर्ग में कंचन प्रथम, वाणी द्वितीय तथा कन्हैया व पूजा संयुक्त रूप से तृतीय रहे। कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता के प्रभारी अभय सिंह यादव ने बताया कि विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के कार्ड व रंगों का उपयोग करते हुए रक्षाबंधन के लिए आकर्षक कार्ड बनाएं। जिसमें वरिष्ठ वर्ग में मोनिका प्रथम, दीपिका व पल्लवी शर्मा द्वितीय, साक्षी व अक्षरा मोदी तृतीय रही। कनिष्ठ वर्ग में शेर सिंह प्रथम मनसुख द्वितीय तथा रौनक व कंचन संयुक्त रूप से तृतीय रहे। प्रधानाचार्य रतन लाल छलाणी तथा वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती सरोज बाला मोदी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्य रतन लाल छलाणी ने कहा कि विद्यार्थियों में रचनात्मकता के विकास के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताएं सहयोगी रहती है। उन्होंने निरंतर इसी तरह की प्रतियोगिताएं करवाए जाने की बात कही।