


बीकानेर। रामदेवरा पदयात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दीपक शर्मा के नेतृत्व में यातायात सीओ, यातायात प्रभारी कुलदीप चारण एवं उप निरीक्षक अनिल कुमार ने बीकानेर से जैसलमेर रामदेवरा जाने वाली सडक़ का निरीक्षण किया। एएसपी शर्मा ने बताया कि रामदेवरा श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसलिए यातायात व्यवस्थाओं को सुगम एवं सुचारु रूप से चलाने के लिए करमीसर तिराहे के दोनों तरफ खड़े रहने वाले ट्रक व अन्य वाहनों को हटवाया गया। चौराहे के पास यातायात मोबाइल पार्टी को तैनात किया गया है, जो निरंतर भारी वाहनों पर नजर रखेगी। पुलिस अधिकारियों ने टोल प्लाजा के पास संचालित यातायात काउंसलिंग सेंटर का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा बछासर से बीकानेर एवं गजनेर फांटा से दरबारी फांटा के दरम्यान सडक़ का निरीक्षण कर सडक़ किनारे यातायात दिशा सूचक साइन बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए।