


बीकानेर। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले कुछ समय से मोबाइल टावर को लेकर शहरवासी विरोध में सामने आ रहे है। ऐसा ही एक मामला रामपुरा बस्ती के वार्ड नंबर 15 के गली नं. 01 में सामने आया है। जिसमें मोबाइल टावर के विरोध में क्षेत्रवासी धरने पर बैठे है। पार्षद अब्दुल वाहिद का कहना है कि इस क्षेत्र में मोबाइल टावर लगने से रेडिएशन का खतरा बना हुआ है। जो छोटे बच्चों व वृद्धजनों के लिए अत्यधिक हानिकारक साबित हो सकता है। ऐसे में मोबाइल टावर को अन्यत्र स्थान पर स्थानान्तरित करें जिससे क्षेत्रवासी रेडिएशन के खतरे बच सके। धरने के दौरान प्यारेलाल, धर्मेंद्र, गॉड राम, श्रीरामजी, मदनलाल, दिनेश कौशिक, आत्माराम, अजहर अली, मीनाक्षी, अनीता, अंजू आदि मौजूद रहे।