बीकानेर में बिना ड्राईवर के रेल पटरी पर दौड़ा इंजन

ran on rail track without driver in Bikaner
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर संभाग के सूरतगढ़ में रेलवे पटरी पर बिना लोको पायलट के इंजन चलने की घटना सामने आई है। रेलवे ट्रैक खाली होने के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इस मामले को लेकर जांच पड़ताल चल रही है। जानकारी के मुताबिक सूरतगढ़ सबक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट में कल करीब 2 किलोमीटर तक बिना पायलट के इंजन चलता रहा। पायलट के इंजन को चलता छोडक़र जाने की बात आ रही सामने, जिसके बाद सब क्रिटिकल से सुपर क्रिटिकल इकाई तक पहुंच गया इंजन, सुपरक्रिटिकल में तैनात लोको पायलट ने चलते इंजन में चढक़र इंजन को रोका, मामले में ठेकेदार कार्मिकों की लापरवाही सामने आ रही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.