रंगा ने किया बीजेएस रामपुरिया जैन कॉलेज टॉप

Ranga tops BJS Rampuria Jain College
Spread the love

बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बी. कॉम तृतीय वर्ष की परिक्षा के परिणाम गुरूवार को जारी किया गया जिसमे बीकानेर शहर के मुरली मनोहर रंगा ने बीजेएस रामपुरिया जैन कॉलेज से 76 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया। रंगा का अगर एजुकेशनल बैकग्राउंड उठाकर देखें तो पाएंगे कि वे अच्छे स्टूडेंट रहे, उनकी इच्छाशक्ति हमेशा मजबूत रही है जिसके दम पर उन्होंने जो सोचा वह करके भी दिखाया। जिसका हजारों बच्चे ख्वाब देखते हैं। रंगा कहते हैं कि उन्हें पता था कि उनमें कमी है और सफल वही होता है जो अपनी कमियों को स्वीकार करके खुद को सुधारने की कोशिश करता है। रंगा ने भी यही किया। खूब मेहनत से प?ाई की, नोट्स बनाएं, जमकर टेस्ट दिए। परीक्षा के हर पहलू को ठीक से समझा। इस अवसर पर बीजेएस रामपुरिया जैन कॉलेज के प्रधानाध्यापक पंकज जैन, लेखाधिकारी भानु प्रकाश पुरोहित, शिक्षक मनोज सेठिया, अनिल तिवारी ने रंगा को फोन एवं सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.