रांका ने सौंपे सूखे राशन की 100 किट

Corona warriors should have better eating and lodging arrangements
Spread the love

बीकानेर। शहर में लॉकडाउन के प्रथम चरण से लगातार रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंदों की सेवा के लिए सेवा कार्य किया जा रहा है। इसको लेकर बुधवार को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की जिला इकाई बीकानेर को सूखे राशन की 100 किट सौंपी गई। ट्रस्ट के महावीर रांका ने बताया कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की जिला इकाई बीकानेर के सहसंयोजक अयूब कायमखानी को उक्त 100 किट सौंपी गई है, वे यह किट जरुरतमंदों को वितरित करेंगे। ट्रस्ट के कुलदीप यादव ने बताया कि इस दौरान मास्क व सेनेटाइजर भी वितरित किए गए। यादव ने बताया कि निराश्रित गौवंश को 1500 किलो सब्जियां तथा स्वानों के लिए रोटियां डाली गई। ज्ञात रहे रांका ट्रस्ट द्वारा भोजन के 900 पैकेट प्रशासन के माध्यम से वितरण भी लगातार जारी है। यादव ने बताय कि राशन किट वितरण के दौरान अनवर पठान, मेहंदी हसन, शाहरुख खान, संजय, मोहम्मद ताहिर, जितेन्द्र तंवर, शाहिद खान, पूर्व पार्षद राजेन्द्र शर्मा, मधुसूदन शर्मा, शम्भू गहलोत, जगदीश मोदी, पंकज गहलोत, तेजराम राव, रमेश भाटी, आनन्द सोनी, राजेन्द्र व्यास, कुलदीप यादव, पवन सुथार, पवन सुराना, टेकचन्द यादव, बाबु सुथार आदि शामिल रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply