


बीकानेर। जिले के जेएनवीसी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के साथ दुष्कर्म व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 6 वर्षों तक शारीरिक व आर्थिक शोषण करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया कि गांधी कॉलोनी निवासी युवक ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया व दुष्कर्म के दौरान उसके आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बना लिये। आरोपी ने पीडि़ता को यही फोटो व व वीडियों वायरल करने की धमकी देकर 6 वर्षों तक उसका शारिरीक शोषण तो किया ही साथ ही अलग-अलग समय में कुल 4 लाख रूपये और एक सोने की चैन, एक चांदी की चैन, एक लॉकेट व एक मोबाईल फोन भी डरा-धमकाकर ले लिया। पुलिस ने आरेपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच जेएनवीसी थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज कर रहे हैं।