


बीकानेर। राजस्थान लोकसेवा आयोग की आरएएस परीक्षा-2021 की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। जिसमें बीकानेर की निधि उदसरिया ने 9वीं, दीपाशीखा कालवी ने 13वीं तथा दिव्या सोनी ने 16वीं रैंक हासिल की है। बीकानेर की तीन-तीन बेटियों ने जिले को गौरान्वित किया है। परिणाम आते ही परिचितों ने आशीर्वाद व बधाईयां देनी शुरू कर दी है।
ये है टॉप 10 सूची
प्रथम स्थान पर विक्रांत शर्मा श्रीगंगानगर
द्वितीय स्थान पर प्रिया बजाज श्रीगंगानगर,
तृतीय स्थान पर किरणपाल हनुमानगढ़
चतुर्थ स्थान पर विश्वजीत सिंह जोधपुर
पांचवें स्थान पर भारती गुप्ता करौली
छठे स्थान पर आकांक्षा दुबे उदयपुर
7वें स्थान पर कंचन चौधरी सीकर
8वें स्थान पर शुभम शर्मा श्रीगंगानगर
9वें स्थान पर निधि उदसरिया बीकानेर
10वें स्थान पर सत्यनारायण जालोर।