






बीकानेर। लॉकडाउन के दौरान जहां एक सरकार व समाज सेवी संस्थाओं द्वारा जरूरतमंदों की सेवा के लिए राशन व अन्य सामग्री वितरित की जा रही वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों द्वारा गंगाशहर में राशन वितरण के दौरान धक्का मुक्की कर सरकारी सूची ही फाड़ देने का मामला सामने आ रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नं. 46 के सुपरवाईजर मुकेश कुमार ने मामला दर्ज कराया है कि लॉकडाउन के दौरान अपने क्षेत्र गंगाशहर में राशन वितरण कर रहा था उसी दौरान कुछ अज्ञात लोग और धक्का मुक्की करने लगे। विरोध जताया तो राशन वितरण की सरकारी सूची को ही फाड़ दिया। इस पर गंगाशहर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच गिरधारी सिंह कर रहे है।