


बीकानेर। कोरोना महामारी के चलते लॉक डाऊन के दौरान आमजन को राहत देते हुए बीकानेर पूर्व विधानसभा के 41 वार्डो राशन वितरण कार्य निरन्तर जारी है विधायक सिद्धि कुमारी द्वारा 41 लाख की अनुशंसा से वितरण राशन सामग्री में आज प्रसाशन व वार्ड प्रीतिनिधियो के माध्यम से 3639 राशन किट वितरण जरुतमंदो को किया गया। भाजपा जिला प्रवक्ता मनीष सोनी ने बताया विधायक सिद्धि कुमारी की अनुशंसा पर अब तक बीकानेर पूर्व विधानसभा के 41 वार्डो में 10450 राशन सामग्री किट का वितरण किया जा चुका है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, महामंत्री मोहन सुराणा, हेमंत कच्छावा, भोम सिंह भाटी, श्याम मोदी, महादेव शर्मा, अजय खत्री, गणेश सोनी, श्रवण सिंह के सहयोग से राशन सामग्री वितरण किया।