


बीकानेर। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री पंडित रविंद्र वाल्मीकि दो दिवसीय दौर पर राजगढ़ व तारानगर पहुंचे। दौरे के दौरान उन्होंने वाल्मीकि समाज के कर्मचारियों से रूबरू होते हुए। इस अवसर पर सफाई कर्मचारियों ने समय पर वेतन, मृतकाश्रित, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के वेतन में विलम्ब, लंबित पेंशन प्रकरण आदि समस्याओं से अवगत कराया। इस पर पंडित रविंद्र वाल्मीकि ने समस्याओं को सुनकर सभी कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाएगा।
वहीं अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री बनने के बाद पंडित रविंद्र वाल्मीकि के प्रथम वार सुजानगढ़ पहुंचने पर तेजस्वी परिवार द्वारा पुष्पमाला पहनाकर हार्दिक अभिनंदन किया गया। इस दौरान विक्रम उर्फ विक्की, सुनील तेजस्वी, श्यामलाल, राजू जमीदार एवं कालूराम तेजस आदि मौजूद रहे।